पशुओं की मौत के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_360.html
जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड के सराययुसुफ गांव में बने अस्थाई गौशाला में एक सप्ताह के अन्दर दर्जनों पशुओं के मरने के बाद जिला व तहसील प्रशासन की निद्रा टूट गई और सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर डी डी ओ सभाजीत पाण्डेय ने गौशाला का निरीक्षण कर ईंट बिछवाने व साफ सफाई का काम शुरु करा दिया।पशुओं के रख रखाव के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त गौशाला में निराश्रित पशुओं रखरखाव के अभाव , बारिश व कीचड़ के कारण स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के कारण दर्जनों गायों,बछड़े की मौत हो गई।जबकी एस डी एम मंगलेश दुबे,बी डी ओ राजन राय पशुओं की मौत पर पर्दा डालते हुये अंजान बने रहे।जब समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई तो जिलाधिकारी ने घटना को गम्भीरता से लिया ।तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी को शनिवार को मौके पर भेजा।डी डी ओ ने घटना की जानकारी लेकर तत्काल ए डी ओ शिव शंकर को कीचड़ युक्त गौशाला में ईंट बिछवाने का निर्देश दिया। दर्जनों मजदूर व 10 सफाई कर्मी लगाकर ईंट बिछाने व साफ सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया।बताया गया कि प्रति दिन 5 सफाई कर्मी गौशाला की साफ सफाई करेंगे।साडो व गायों को अलग रखने की व्यवस्था के साथ प्रतिदिन पशुओं की चिकित्सकीय परिक्षण व चारे,पानी की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया गया।