करोड़ों की वेटिलेटर फांक रही धूल
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_352.html
जौनपुर। प्रदेश सरकार स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार के लिए तेजी से काम करने का दावा कर रही है। जौनपुर में विकसित हो रहे हाईवे को देखते हुए। ट्रामा सेंटर को स्थापित किया गया लेकिन वही जनपद का ट्रॉमा सेंटर बीते 1 साल से सफेद हाथी बना हुआ है। ट्रामा सेंटर में करोड़ों की पांच वेंटिलेटर की मशीनें धूल फांक रही हैं। जबकि जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीनों के अभाव में गरीब मरीज दम तोड़ देता है। जनपद के स्वास्थ्य अधिकारियों को कमरे में बंद रखी इन मशीनों की कोई चिंता नहीं है। अगर यह मशीनें सही ढंग से काम करती तो इसका फायदा उन मरीजों को होता। जो वेंटीलेटर के लिए निजी अस्पतालों की तरफ भागना पड़ता है और उन्हें महंगा इलाज का खर्च भी उठाना पड़ता है। ट्रामा सेंटर के अधीक्षक आर के रावत ने बताया कि ट्रामा सेंटर में वेल्टीलेटर का अभी काम शुरू नही हुआ है। क्योकि ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल से दूर होने की वजह से टेक्निकल दिक्कत आ रही है।