सड़क चौड़ी करण का विरोध कर रही दो महिलाएं पुलिस हिरासत में
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_346.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरहता से कटाहितखास तक बनी सड़क दो किमी. चौड़ीकरण में आए अवरोध को तहसील प्रशासन ने दूर कराते हुए सड़क निर्माण कार्य शनिवार को शुरू कराया। इस दौरान अवरोध पैदा कर रही दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
क्षेत्र के कटाहितखास गांव में 400 केवीए का विद्युत उपकेंद्र निर्माणाधीन है। इसी के तहत बरहता तिराहे से कटाहितखास विद्युत उपकेंद्र तक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ पौने दो मीटर चौड़ीकरण के दौरान बरहता तिराहे पर गांव के ही कुछ लोग विरोध कर रहे थे। प्रशासन का कहना है कि जिस जमीन पर विरोध हो रहा है वह जमीन बंजर खाते की है और गलत ढंग से विरोध किया जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा पैमाइस करने के बाद भी विरोध होता रहा। शनिवार को विद्युत ट्रांसमीटर के कर्मचारी सड़क चौड़ीकरण के लिए पटरी की खोदाई करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे तो फिर विरोध होने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम मंगलेश दुबे, तहसीलदार केके मिश्रा, नायब तहसीलदार कृष्णराज सिंह एवं कोतवाल पर्व कुमार सिंह भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बावजूद भी दो महिलाएं विरोध करती रहीं तो प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया और पटरी का निर्माण कार्य शुरू कराया।