मुसलमानों के पिछड़ने का कारण शिक्षा की कमी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_338.html
जौनपुर। शहर के जिला कार्यालय मुल्ला टोला पर जमीयत उलमा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक की सदारत मौलाना अब्दुर्रब सदर उत्तर प्रदेश मशरिक जोन ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सुबे के जोनल कोऑर्डिनेटर रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मौलाना तौकीर ने कहा की जमीअत ए उलमा का मिशन है खिदमते खल्क करना , हमारा काम सिर्फ इबादत ही करना नही बल्की उसके साथ साथ अपने माअसरे (समाज) के लोगो का चाहे वो किसी भी मजहब जात,कून्बे ,नस्ल का हो उसके हर मसाएल पर उसका साथ देना ही हमारा मिशन है, यही हुजूर की सून्नत है,यही दीन भी कहता है। बैठक मे बनारस जोन के जिलो को मजबूत करने की बात पर जोर दिया गया। इस मौके पर ने मौलाना अब्दुलरर्ब ने कहा की आज मुसलमानो के पिछड़े- पन का मुख्य कारण शिक्षा की कमी है,उसी के कारण हमारी कौम पिछड़ रही है,तमाम दौलत-मंद लोगो को आगे आकर एक साथ इस पर गौर व फिक्र करना चाहिए। आखिर मे देश भर मे हो रहे हुजूमी तश्शदुत खास कर झारखंड उन्नाव व बरेली की मज्जमत की गई ,और मुल्क की तरक्की व अमन के लिए दुआ की गई। उमर फारूकी,डा, हजरत मौलाना तौफिक अहमद,हाफिज ओबैदुल्लाह जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश मशरिक जोन,अब्दुर्रकीब इंजीनियर नायब सदर,सद्दाम हुसैन ,रियाजुल हक ,अजवद कासमी ,शहनवाज खान,हारून आदी लोग मौजूद रहे।