वेतन भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने डीआइओएस कार्यालय में जड़ा ताला
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_323.html
जौनपुर। वेतन भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के
तत्वावधान में जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी करके जोरदार धरना प्रदर्शन किया। टीचरों के आन्दोलन से ऑफिस कार्य पूरी तरह बाधित रहा।
धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह ने कहा कि जब तक हमारा वेतन भुगतान नही हो जाता
है तब तक हम सभी शिक्षक अनवरत धरने पर बने रहेंगे ,जिलाविद्यालय निरीक्षक
की कार्यप्रणाली न्याय संगत नही है जहाँ एक तरफ ये 131 शिक्षको का
वेतन भुगतान पिछले एक वर्ष से रोक कर बैठे है वही दूसरी तरफ अपने चहेते कुछ
लोगो का वेतन भुगतान अनवरत जारी भी रखे है,ये कहा तक न्याय संगत है
,उन्होंने कहा कि जिलाविद्यालय निरीक्षक को हमारे वेतन को रोकने का आदेश न
ही शासन से प्राप्त है और न ही न्यायालय से प्राप्त है उसके बाद भी
तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए हम सभी शिक्षको का वेतन भुगतान रोके है
,जब तक हम शिक्षको का वेतन भुगतान नही हो जाता तब तक हम सभी शिक्षक
जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में निरंतर धरना देते रहेंगे।धरना सभा को
अखिलेश सिंह प्रदेश महासचिव वित्तविहीन प्रधानाचार्य परिषद,माध्यमिक शिक्षक
संघ के मंत्री प्रमोद सिंह,सहित अन्य वक्ताओ ने अपना विचार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह,आशीष मिश्र,गजाधर राय,लालबिहारी यादव,अमरेश मिश्र,रामजीत सरोज,सत्यप्रकाश सिंह,विमल सिंह,रविन्द्र दुबे,मयंक सिंह,राजेन्द्र सिंह,अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह,ओमप्रकाश यादव,शिव प्रताप सिंह,विकाश सिंह,यादवेंद्र सिंह,नीरज सिंह,पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह,मनोज यादव ,अरुण कुमार सिंह,अभ्युदय सिंह,विकाश ओझा,मंगलेश पांडेय,विमल मौर्या, अजीत सिंह,संदीप सिंह,शैलेन्द्र मौर्या, आदि उपस्थित रहे ।धरने के संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।
इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह,आशीष मिश्र,गजाधर राय,लालबिहारी यादव,अमरेश मिश्र,रामजीत सरोज,सत्यप्रकाश सिंह,विमल सिंह,रविन्द्र दुबे,मयंक सिंह,राजेन्द्र सिंह,अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह,ओमप्रकाश यादव,शिव प्रताप सिंह,विकाश सिंह,यादवेंद्र सिंह,नीरज सिंह,पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह,मनोज यादव ,अरुण कुमार सिंह,अभ्युदय सिंह,विकाश ओझा,मंगलेश पांडेय,विमल मौर्या, अजीत सिंह,संदीप सिंह,शैलेन्द्र मौर्या, आदि उपस्थित रहे ।धरने के संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।