सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_311.html
जौनपुर। शहर के शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चौपट होने से आमजनों की मुश्किलें बढ़ गई है। शहरी इलाकों में बेहतर साफ-सफाई नहीं हो रही है। इसकी वजह कूड़ा निस्तारण, सफाई कर्मियों का अभाव भी मुख्य समस्या है। इससे लोग गंदगी व संक्रामक बीमारियों के भी शिकार हो रहे है। नगर पालिका जौनपुर में सफाई कर्मियों की बात की जाए तो यहां कुल 450 सफाई कर्मी है। इसमें स्थायी 198, संविदा 74, आउट सोर्सिंग पर 178 सफाईकर्मी है। नगर पालिका जौनपुर का कुल्हनामऊ में बनने वाला सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट में अभी 50 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। लंबे समय से चल रही यह परियोजना जल्द पूरा होने की आस है। यहां प्रतिदिन 80 से 82 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। बावजूद इसके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। कारण कि कही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस कारण जहां-तहां कूड़ा-कचरा बिखरा रहता है। सफाईकर्मियों की कमी के कारण इनकी बेहतर ढंग से सफाई नहीं हो पाती है। शहरी क्षेत्र में सोमवार को हुसेनाबाद, डाकबंगला वीआईपी मार्ग, कलेक्ट्रेट मार्ग, नखास मार्ग, नईगंज, उमरपुर में परमानतपुर गली में गंदगी देखी जा सकती है। इससे गंदगी व बीमारी के कारण लोग बीमार हो रहे है। इसके लिए जिम्मेदारों की तरफ से कोई ठोस कवायद नहीं की जा रही है।