महिला समेत पांच अंतर जनपदीय लूटेरे गिरफ्तार , चार असलहे बरामद
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_308.html?m=0
जौनपुर। पुलिस ने राह चलते आम जनता को असलहो से आतंकित करके लूटने वाले एक अंतर जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए एक महिला समेत पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग की महिला सदस्य कुख्यात अपराधी है उसके खिलाफ वाराणसी के फूलपुर थाने में हत्या और मिर्जापुर कोतवाली में फ्राड,बलात्कार और वाराणी व जौनपुर के थानो में कई लूट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशो के पास से दो पिस्टल, दो कट्टा भारी मात्रा में कारतूस और लूट के गहने और नगदी बरामद किया है।
जौनपुर जिले की क्राइम ब्रांच टीम और बक्शा थाने की पुलिस ने आज मुखवीर की सूचना पर दो मोटर साईकिलो पर सवार एक महिला समेत पांच लोगो को छूंछा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पुछताछ में आरोपियो ने बताया कि हम लोग एक गैंग बनाकर राह चलते लोगो को पिस्टल से आतंकित करके लूटने का काम करते है। गैग का मुखिया कृपाशंकर यादव उर्फ गोरख ने बताया कि आज से करीब आठ-नौ दिन पहले थाना जफराबाद क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास से एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये थे। पिछले महीने की 15 तारीख को थाना केराकत क्षेत्र में पतौरा नहर पुलिया के पास से गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाले को पिस्टल लगाकर करीब 28 हजार रूपया छीन कर भाग गये थे। 22 जुलाई को हरिश्चन्द्र निषाद व दिनेश निषाद तथा सुनीता यादव ने मिलकर थाना चोलापुर क्षेत्र में चौरा माता मंदिर के पास से रास्ता पूछने के बहाने एक महिला के सोने की चेन छीन कर भाग गये थे, 23 जुलाई को भी हम लोगो ने थाना चन्दवक क्षेत्र में एक आटो रिक्शा के ड्राइवर का मोबाइल धमका कर छीन लिये थे।
जौनपुर जिले की क्राइम ब्रांच टीम और बक्शा थाने की पुलिस ने आज मुखवीर की सूचना पर दो मोटर साईकिलो पर सवार एक महिला समेत पांच लोगो को छूंछा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पुछताछ में आरोपियो ने बताया कि हम लोग एक गैंग बनाकर राह चलते लोगो को पिस्टल से आतंकित करके लूटने का काम करते है। गैग का मुखिया कृपाशंकर यादव उर्फ गोरख ने बताया कि आज से करीब आठ-नौ दिन पहले थाना जफराबाद क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास से एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये थे। पिछले महीने की 15 तारीख को थाना केराकत क्षेत्र में पतौरा नहर पुलिया के पास से गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाले को पिस्टल लगाकर करीब 28 हजार रूपया छीन कर भाग गये थे। 22 जुलाई को हरिश्चन्द्र निषाद व दिनेश निषाद तथा सुनीता यादव ने मिलकर थाना चोलापुर क्षेत्र में चौरा माता मंदिर के पास से रास्ता पूछने के बहाने एक महिला के सोने की चेन छीन कर भाग गये थे, 23 जुलाई को भी हम लोगो ने थाना चन्दवक क्षेत्र में एक आटो रिक्शा के ड्राइवर का मोबाइल धमका कर छीन लिये थे।