सफाईकर्मी की गला रेंतकर हत्या, पैसे के लेन-देन में हत्या की आशंका

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शादीपट्टी गांव के सिवान में सफाईकर्मी की गला रेंत करके हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिवार की निशानदेही पर 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरपट्टी (बबरखा) निवासी उमाशंकर यादव का लगभग 45 वर्षीय पुत्र राजेश यादव मल्हनी गांव में सफाईकर्मी था। शुक्रवार की शाम को मल्हनी से फोन के जरिये अरशद ने बुलाया जिस पर राजेश घर से कहीं जाने के लिये बोलकर निकला लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा। परिजन खोजते हुये फोन लगाते रह गये लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह सादीपट्टी के ब्रह्मचारी शर्मा कहीं जा रहे थे कि देखा गांव के सिवान के खड़ंजा चकरोड पर एक शव पड़ा है जिसका धारदार हथियार से गला रेता गया है। साथ ही सीने व सर में चोट के कई निशान थे। ब्रह्मचारी ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पुलिस के अलावा मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजन की निशानदेही पर 3 लोगों को भी हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चकरोड पर खून बिखरा हुआ था तथा मृतक का हेलमेट कुछ दूरी पर गिरा था जबकि मौके से मोटरसाइकिल गायब है। उधर बताया गया कि मोटरसाइकिल लावारिस हालत में कुत्तूपुर के पास काकोर गहना मार्ग पर मिली। परिवार की मानें तो घटना पैसे की लेन-देन का है। जमीन के दलालों के जरिये इन्होंने जमीन लेने के लिये किसी को एडवांस दिया था। जब राजेश द्वारा रूपया वापस मांगा गया तो उन्हें मौत की नींद सुला दिया गया। परिजनों के निशानदेही पर पुलिस अरशद समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related

news 5341597480768132727

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item