प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा भारी , हुआ प्राणघातक हमला

 जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के करौरा गांव की प्रधान के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत करना अधेड़ को भारी पड़ गया। गुरुवार की रात उस पर लोहे के राड से जानलेवा हमला कर दिया गया। हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपित प्रधानपति जिला पंचायत सदस्य और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
उक्त गांव निवासी शौकत अली ने उच्च न्यायालय में ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह व अधिशासी अभियंता जल निगम स्थलीय निरीक्षण करने आए थे। इससे ग्राम प्रधान और समर्थकों में काफी गुस्सा था। इसी से नाराज होकर गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे जब शौकत बेलवई स्थित अपनी सिलाई की दुकान बंद कर घर जा रहा था रास्ते में बाइक सवार दो नकाबपोशों ने लोहे के राड से हमलाकर शौकत अली को बुरी तरह से घायल कर दिया। परिजनों ने एंबुलेंस से शौकत अली को सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला लेकिन कुछ साफ नहीं दिखा। शौकत के पुत्र अजीमुद्दीन शेख ने थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधान पति जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव व दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Related

news 8442600041482238343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item