मोदी के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका लगा रहा है पलीता, वीआईपी कालोनी बनी सुअर बाड़ा,देखिए वीडीओ में
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_274.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता अभियान फिलहाल नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव के विधानसभा क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है। नगर में भीषण गंदगी का साम्राज्य हो गया है। हालत इतना खराब है कि वीआपी कालोनी में भीषण गंदगी के चलते सुअरो ने अपने आशियाना बना लिया है। सड़क पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है पूरे इलाके में कुड़ा कचरा फैल गया है। इन कुड़ो ढ़ेर से उठने वाले दुर्गंध इस कालोनी वासियों का जीना मुहाल कर दिया है। मजे की बात है कि नगर विधायक व सूबे नगर विकास राज्यमंत्री हर रविवार को जिले में रहकर स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत से रू ब रू होते है इसके बाद भी यह बुरा हाल है।
डीएम आफिस से सटा यह हुसेनाबाद सरकारी कालोनी है। इस कालोनी में विभिन्न विभागो के दर्जनों सरकारी कर्मचारियों के सैकड़ो परिवार के लोग रहते है। इसी कालोनी से सटे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ,पूर्व भाजपा सांसद स्व0राजकेशर सिंह,पूर्व कांग्रेस के सांसद स्व0 कमलाप्रसाद सिंह ,पूर्व विधायक स्व0 तेजबहादुर सिंह,भाजना नेता सरदार सिंह समेत दर्जनों भाजपा नेताओ का आवास है। इस वीआपी कालोनी का हाल देखिए सड़को पर नाली का गंदा पानी बह रहा है उसमें सुअरो का झुण्ड नजर आ रहा है। पग पग पर कुड़े कचरे दुर्गंघ फैला रहे है। इस गंदगी के चलते जनलेवा विमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह के पुत्र व टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व विधायक तेजबहादुर सिंह के पुत्र सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह,राकेश सिंह डब्बू,अजय तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी,भूपेन्द्र सिंह,हरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह पिन्टू समेत भारी संख्या में कालोनी वासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि यदि जल्द ही शासन प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दिया तो हम लोग सड़क पर उतरकर धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगें। सभी लोगो बताया कि इसी रास्ते से सैकड़ो लोग कचेहरी,विकास भवन,एसपी आफिस जाते है इसके अलावा टीडी कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज समेत तमाम कोचिंग संस्थानो में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाती है।
आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि जब यह हाल इस वीआईपी कालोनी का है तो दूर दराजो में मोदी जी के स्वच्छता अभियान का क्या हाल होगा।
देखिए वीडीओ में
डीएम आफिस से सटा यह हुसेनाबाद सरकारी कालोनी है। इस कालोनी में विभिन्न विभागो के दर्जनों सरकारी कर्मचारियों के सैकड़ो परिवार के लोग रहते है। इसी कालोनी से सटे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ,पूर्व भाजपा सांसद स्व0राजकेशर सिंह,पूर्व कांग्रेस के सांसद स्व0 कमलाप्रसाद सिंह ,पूर्व विधायक स्व0 तेजबहादुर सिंह,भाजना नेता सरदार सिंह समेत दर्जनों भाजपा नेताओ का आवास है। इस वीआपी कालोनी का हाल देखिए सड़को पर नाली का गंदा पानी बह रहा है उसमें सुअरो का झुण्ड नजर आ रहा है। पग पग पर कुड़े कचरे दुर्गंघ फैला रहे है। इस गंदगी के चलते जनलेवा विमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह के पुत्र व टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व विधायक तेजबहादुर सिंह के पुत्र सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह,राकेश सिंह डब्बू,अजय तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी,भूपेन्द्र सिंह,हरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह पिन्टू समेत भारी संख्या में कालोनी वासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि यदि जल्द ही शासन प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दिया तो हम लोग सड़क पर उतरकर धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगें। सभी लोगो बताया कि इसी रास्ते से सैकड़ो लोग कचेहरी,विकास भवन,एसपी आफिस जाते है इसके अलावा टीडी कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज समेत तमाम कोचिंग संस्थानो में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाती है।
आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि जब यह हाल इस वीआईपी कालोनी का है तो दूर दराजो में मोदी जी के स्वच्छता अभियान का क्या हाल होगा।
देखिए वीडीओ में