महिलाओं ने डीएम से मिलकर की प्रधान की शिकायत

जौनपुर। ग्राम प्रधान द्वारा भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले शौचालय में की गयी अनियमितता एवं घपले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गत दिवस शिकायत करने वाले ग्रामीणों ने गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया जिसको गम्भीरता से लेते हुये उन्होंने नोडल अधिकारी नामित करते हुये जांच करने का आदेश जारी कर दिया। यह मामला खुटहन ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर का है जहां के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विनोद यादव द्वारा भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत शौचालय बनवाये हेतु जारी सरकारी धन को गबन कर लिया गया। प्रत्येक पात्र को मिलने वाले 12 हजार रूपये (कुल मिलाकर लाखों रूपये) पर हाथ साफ करने वाले ग्राम प्रधान का कहना है कि किसी को कोई धन नहीं मिलेगा। अपने पंचायत मित्र भाई रमेश यादव के साथ सरकारी धन पर डांका डालने वाले प्रधान की मनमानी यहां तक नहीं है, बल्कि शासन-प्रशासन से जारी होने वाले सभी योजनाओं में घपलेबाजी करते हुये स्वयं लाभ उठा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर मारपीट पर आमादा होने के साथ जानमाल की धमकी देता रहता है। गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं, पुरूषों, युवाओं आदि ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया। इसको गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने दो अधिकारियों की टीम गठित करते हुये जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। शिकायत करने वालों में बबलू यादव, प्रेम प्रकाश बिन्द, अरविन्द कुमार, हेमंत वर्मा, बृजेश यादव, जिया लाल, फिरतू, किरत बिन्द, अमरनाथ, अमरनाथ, मनोज गुप्ता, मनीष रजक, परमशीला, गेना, संगीता, किरता, मिन्ता, घनश्याम, तेज बहादुर सहित तमाम महिला, पुरूष, युवा आदि प्रमुख रहे।

Related

news 8080011377981137185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item