शराब और बीयर की ओवर रेटिंग जोरों पर
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_255.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सरकारी बीयर व अंग्रेजी शराब के लाइसेंसी धड़ल्ले से ओवररे¨टग कर शौकीनों की जेब हल्की कर रहे हैं। बीयर निर्धारित दर से दस से पंद्रह रुपये प्रति कैन व बोतल तो अंग्रेजी शराब पांच रुपये से दस रुपये तक अधिक लेकर बेची जाती है। इसे लेकर अक्सर ग्राहकों व सेल्समैनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो जाती है। जिम्मेदार आबकारी महकमा आंखों पर पट्टी बांधे हुए है। शिकायत किए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ओवररे¨टग थमने का नाम नहीं ले रही है। मछलीशहर तहसील मुख्यालय और नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में चार-चार जबकि अन्य छोटी बाजारों मीरगंज, जंघई, पंवारा, खाखोपुर, मधुपुर, सुजानगंज, बरईपार, समाधगंज, मुस्तफाबाद, बंधवा सहित अन्य बाजारों में भी बीयर व शराब की दुकानें हैं। कुछ अन्य बाजारों में भी इस साल नई दुकानें खुल गई हैं। इन दुकानों पर ग्राहकों से ठंडी बीयर प्रति कैन व बोतल ¨प्रट रेट से 15 से 20 रुपये अधिक लिए जाते हैं। अंग्रेजी शराब भी पांच से दस रुपये अधिक लेकर बेची जाती है। यदि कोई ग्राहक देने से एतराज करता है तो सेल्समैन सीधा जवाब देते हैं जाकर कहीं और से खरीद लीजिए। यदि ग्राहक कहासुनी करता है तो सेल्समैन मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। यही वजह है कि दुकानों पर मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ग्राहकों द्वारा जब आबकारी विभाग के नंबर पर शिकायत की बात की जाती है तो भी सेल्समैनों पर कोई असर नहीं पड़ता। वे साफ कहते हैं इसमें विभाग का भी हिस्सा तय है। मछलीशहर नगर में बीयर की दुकान पर ¨प्रट रेट से अधिक लेने पर ही मारपीट में पिछले महीने दो लोगों का सिर फट गया था। थाने से मामला रफा-दफा कर दिया गया। मीरगंज व बंधवा बाजार में भी ओवररे¨टग को लेकर मारपीट हो चुकी है।