महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_239.html?m=0
जौनपुर। महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे कवच अभियान के तहत विकास खंड करंजाकला के जमालपुर स्थित सहोदरा शिक्षण संस्थान व छित्तनराम इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान से जुड़े हुए रमेश यादव ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित कर उनके विरुद्ध होने वाले अपराध छेड़-छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूक किया । तथा बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सहायता 100 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, महिला पावर हेल्पलाइन 1090, के बारे में जानकारी देकर बालिकाओं की सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया । कार्यक्रम में सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट चेयरमैन राम सागर विश्वकर्मा ने स्वयं की सुरक्षा के लिए चुप्पी तोड़ने एवं आवाज उठाने साइबर क्राइम आदि विषयों पर जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आएं साथ ही कोई परेशानी होती है तो संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें किसी भी व्यक्ति पर अंध विश्वास ना करें और ना ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा कहीं पर बुलाए जाने पर जाएं यदि बहुत जरूरत हो तो अपने माता पिता को बता कर किसी के साथ में जाए विद्यालय के अध्यापक चंद्र प्रकाश चंदू ने छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं उपर्युक्त नंबर को भली-भांति याद कर ले यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उपयुक्त नंबर का प्रयोग करें उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार के कार्यक्रम चलते रहेंगे तो बालिकाओं सुरक्षा तय हैं संस्थान से जुड़े हुए विमल यादव ,संगम ने कार्यक्रम में संस्थान की तरफ से छात्र छात्राओं को पर्ची देकर सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन से अवगत कराया और बताया कि इस पर्ची को किसी कॉपी आदि पर चस्पा कर ले जिससे भविष्य में काम आए उक्त कार्यक्रम में लालजी सरोज, संदीप, अशोक, साहीन फातमा, अमन, खुशबू, प्रियंका, अर्चना, राजेश पाल, रूपा सोनकर, परमवीर, शकुंतला मौर्य, सुषमा, वीरेंद्र, संदीप, अभय राज, रोशनी, किरन यादव आदि उपस्थित रहे।