पत्रकार को धमकी देने वाले दरोगा को दुराचरण की नोटिस
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_221.html
जफराबाद (जौनपुर)कुछ दिन पूर्व जफराबाद थाने पर तैनात दरोगा
विनोद सचान ने पत्रकार को मोबाइल फोन पर धमकाने जैसी हरकत तथा दुर्व्यवहार
किया था। पत्रकार को धमकाने की वॉइस रिकॉर्डिंग पर पुलिस अधीक्षक ने जांच
के बाद दरोगा को दुराचरण की नोटिस देकर जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार विगत 14 जुलाई को जफराबाद के गद्दीपुर गांव
के एक मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे के संबंध में एफ
आई आर पर दर्ज पीड़ित पक्ष के मोबाइल फोन पर पत्रकार ने जानकारी लेना
चाहा। मामले में लीपापोती कर रहे थाने पर तैनात दरोगा विनोद सचान को
पत्रकार द्वारा पीड़ित पक्ष से जानकारी लेना नागवार लग गया। उक्त मुकदमे के
इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर विनोद सचान ने अपनी अयोग्यता का परिचय देते हुए
पत्रकार को फोन लगा कर बिना परिचय पूछे ही फोन पर धमकाने लगे। उन्होंने
पत्रकार को धमकी भरे अंदाज में पूछा कि तुमने पीड़ित पक्ष को फोन क्यों
लगाया। पत्रकार ने कहा कि फोन लगा कर जानकारी लेना कोई अपराध तो नहीं ?
दरोगा ने धमकी दिया, अपराध तो नहीं है, लेकिन अपराध बना दिया जाएगा। जिसकी
जानकारी पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को उसी दिन फोन से वार्ता कर दे दिया था।
दरोगा के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की वॉइस रिकॉर्डिंग भी कप्तान को
उपलब्ध करा दी गई थी। कप्तान ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नगर
नृपेंद्र सिंह को मामला सुपुर्द कर दिया था। जांच के बाद क्षेत्राधिकारी ने
पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट में दरोगा को दोषी होने का रिपोर्ट प्रस्तुत
किया। गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक
विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद दरोगा द्वारा धमकाने तथा दुरा
चरण की पुष्टि हुई है। दरोगा को इस संबंध में नोटिस देेेकर जवाब मांगा गया
है। इस दौरान अन्य विभागीय पनिशमेंट दिए जाने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही।
इस प्रकार दरोगा जी को पत्रकार को धमकी देना थोड़ा सा महंगा पड़ गया है।
जवाब के बाद उन पर अभी शेष कार्यवाही बाकी है।