बेरोजगारी दूर करेगा कौशल विकास
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_215.html
जौनपुर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर इन्द्रासनी कॉम्पलेक्स बलुआ घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन एमआईएसमैनेजर राजीव कुमार द्वारा कौशल विकास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि बेरोजगारी दूर करने में कौशल विकास मिशन की अहम भूमिका है। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के एमआईएसमैनेजर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुये सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। एमआईएसमैनेजर राजीव कुमार व पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा उ0प्र0कौशल विकास मिशन अर्न्तगत जनकल्याण सेवा समिति से प्रशिक्षण प्राप्त पॉंच लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र व बीस लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इन्द्रासनी काम्पलेक्स से कौशल जागरूकता रैली निकाली गयी।इस अवसर पर जनकल्याण सेवा समिति के ब्रृजेश सिंह,सतीश सिंह,चेतन सिह,अंजू यादव ,चन्दन व रौशन उपस्थित रहे।