निर्भिक, निडर और सच्ची खबरों का प्रतिमूर्ति बना शिराज-ए-हिन्द डॉट: विकास तिवारी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_213.html?m=0
जौनपुर। न्यूज पोर्टल शिराज-ए-हिन्द डॉट काम को सफलता पूर्वक छ:
वर्ष पूर्ण करने पर आकाशभर बधाई एंव शुभकामनाएं साथ ही भारत रूपी लोकतंत्र
देश के एक निर्भिक, निडर, सच्चे कलमकार बड़े भाई राजेश श्रीवास्तव को
भविष्य की ढेरसारी शुभकामनाएं। मेरी एक निजी सोच है कि सच्ची पत्रकारिता
देश को ताकत देती है, इसलिए थोड़े-से लाभ के लालच में खबरों को सनसनीखेज
नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि यह पत्रकारिता का अपमान करने जैसा होगा।
असली पत्रकारिता निर्भीक, सच्ची,प्रेरणादायी और उत्कृष्ट होनी चाहिए।
पत्रकारिता
को राष्ट्र के आर्थिक और राजनीतिक विकास का एक सक्षम हथियार बनाया जा सकता
है। युवा पीढ़ी के मन-मस्तिष्क पर मीडिया का व्यापक प्रभाव पड़ता है, इसलिए
निर्भीक, सच्ची और सकारात्मक पत्रकारिता भविष्य में देश की एक सक्षम और
स्वस्थ पीढ़ी के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है। ऐसे में एक आदर्श
पत्रकार के गुण हमें बड़े भाई राजेश श्रीवास्तव संचालक शिराज-ए-हिन्द
डाट काम जौनपुर में देखने को मिलते है ।