तुगलकी फरमान से प्राथमिक शिक्षक संघ आक्रोशित


जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली एवं शासनादेश के विपरित गत वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक नामांकन का लक्ष्य रखना एवं उसे पूरा न करने पर शिक्षकों का वेतन रोकने जैसा तुगलकी आदेश के निरस्तीकरण की मांग की गयी। 
प्रतिनिधिमण्डल द्वारा बताया गया कि जनपद  में शैक्षिक सत्र 2017-18 एवं 20118-19 में पहले ही नामांकन में वृद्धि की जा चुकी है। ऐसे में वर्तमान शैक्षिक सत्र में गत शैक्षिक सत्र के 385000 छात्र नामांकन के सापेक्ष 15 प्रतिशत नामांकन वृद्धि का मतलब लगभग 60000 छात्रों का अधिक नामांकन करना है जो अव्यवहारिक है। चूंकि शिक्षक पहले से ही शत प्रतिशत नामांकन करने में जुटे हुऐ है ऐसे में वेतन रोकने जैसा तुगलकी आदेश जारी करना गलत है। जिसे वापस लिया जाय।
प्रतिनिधि मण्डल में लाल साहब यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, रविचन्द यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, रामदुलार यादव, सुनील यादव, आनन्द सिंह, विष्णु तिवारी, संतोष सिंह, विक्रम प्रकाश, अरविन्द यादव, मनोज यादव, प्यारेलाल, विजयलक्ष्मी, यशवंत सिंह, राजेश पाण्डेय, विजय गुप्ता, श्रीपाल यादव, सुनील कुमार, शैलेन्द्र पाल, पवन सिंह आदि शिक्षकों सहित सभी ब्लाकों एवं जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related

news 6234261025455450563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item