शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें

जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन  मड़ियाहॅू के तहसील सभागार में किया गया।  इस अवसर पर जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे विवादों की शिकायते पड़ी, जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं आईजीआरएस की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। उक्त समाधान दिवस में 266 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 08 का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देेशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, सीएमओ डा. रामजी पाण्डेय, उप जिलाधिकारी चन्द्रशेखर, तहसीलदार सुर्दशनराम, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उधर उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल105 शिकायती पत्र प्राप्त हुये।आठ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। भूमि सम्बंधी शिकायतों की अधिकता रहीं।इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।पुलिस व राजस्व विभाग की निष्क्रियता की कई शिकायतें आईं ।जिसमें आरोप लगा कि सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद भी शिकायतों के निस्तारण में बिलम्ब करते हैं।

Related

news 4492502819011502918

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item