बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था ध्वस्त

जौनपुर। जिले भर में बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। जर्जर तारों पर टिकी यहां की विद्युत आपूर्ति इन दिनों मौसम की अग्निपरीक्षा से गुजर रही है। हल्की बारिश व हवा के झोकों से बिजली के तारों का टूटना रोजमर्रा की बात हो गई है। यही नहीं दर्जनों विद्युत पोल भी धराशाई हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। विभाग द्वारा लोकल फाल्ट दूर करने   की कारगर व्यवस्था न होने से समस्या को दूर करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं।   तहसील क्षेत्रों में लगभग एक माह से विद्युत आपूर्ति बदहाल है। अघोषित विद्युत आपूर्ति से लोगों को हाल बेहाल है। निर्धारित रोस्टर के बावजूद सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वहीं पिछले तीन दिनों से बरसात के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।  लोगों का कहना है कि बीते एक माह से विद्युत   की स्थिति बद से बदतर हो गई है। थोड़ी-सी बारिश होते ही बार-बार ब्रेक डाउन हो जाता है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है। इसके बावजूद शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है।   सभी विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट चैकीदार व लाइनमैनों के कंधों पर यहां की विद्युत आपूर्ति निर्भर है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जर्जर तारों की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है।

Related

news 7130969413104807506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item