बरसात में बेसहारा होकर भटक रहे आवारा पशु
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_173.html
जौनपुर। सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत बंदी पर गाँव के पास वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के मौसम आवारा पशुओं का हाल बेहाल हो गया है आये दिन आवारा पशुओं की झुंड अक्सर करके सड़कों पर दिखाई देते हैं। कभी सड़क के बीचों- बीच बैठे जाते हैं तो कभी सड़क दौड़ते हुए दिखाई देते है। कहने के लिए तो सरकार ने जिले में कई गौशालाएं खुलवाई और उनमें आवारा पशुओं को खाने के लिए चारा व देखरेख के लिए लोगों को रखा। लेकिन सबसे बड़ी सरकार की दावा है कि क्षेत्र के सारे आवारा पशु गौशाला में हो गये हैं तो। यह क्या आवारा पशुओं की झुंड आसमान पर से टपक आये। अगर ऐसा प्रतीत होता है तो कहाँ से आ जातें हैं क्षेत्र में आवारा पशु। अगर इन आवारा पशुओं को सरकार ने जल्द से जल्द पकड़ कर गौशाला में नहीं ले गये तो इस समय होने वाले खरीफ की फसल को बर्बाद कर देगें । जिससे क्षेत्र के किसानों की कमर टूट जायेगी और आने वाले दिन में आम- जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पडेगा।