सतर्कता जल संकट से बचाने में सहायक

जौनपुर। बढ़ते हुए जनसख्या, प्रदूषण एवं आरओ मशीनों से हो रहे जल दोहन के कारण आज शहर ही नहीं अपितु देश भर में जिस प्रकार से पेय जल संकट हो रहा है । इसकी गम्भीरता को देखते हुए रोटरी क्लब  ने जिलाधिकारी   की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी  ने बताया कि जनपद   के कुल 21 विकास खण्डों में से 14 विकास खण्ड भूमिगत जल संकट के दौर से गुजर रहा है। जौनपुर में भूमिगत जल संवर्धन के अन्तरर्गत रूपटाॅप रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से किया जा सकता है। आने वाले दिनों में शहर पेय जल की भीषण अनुपलब्धता की और बढ़ रहा है । उन्होंने बताया कि कैसे रोजमर्रा के आदतों एवं कार्यो में जरा सी सतर्कता एवं बदलाव से हम इस जल संकट से बच सकते है । जिलाधिकारी  ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता  एनबी सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगो को वर्षा जल संचयन की पूर्ण तकनीकी जानकारी प्रदान की गई और   आश्वासन दिया कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई भी व्यक्ति या संस्थान वर्षा जल संचयन की प्रणाली लगाना चाहता है तो उसे समस्त तकनीकी सहायता निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर  कमर अब्बास ने क्लब   जल संचयन कार्यकर्मो के बारे में सबको अवगत कराया, सूर्य प्रकाश जायसवाल ने मन्दिर प्रांगण में किये गए वर्षा जल संचयन की व्यवस्था और उससे हो रहे फायदे से भी लोगो को अवगत कराया, ं संयोजक प्रदीप कुमार सिंह सफायर, एवं डॉक्टर सुधांशु टण्डन  ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय और सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती सुनीता सिंह, प्रियंका पांडेय, मनीष चन्द्रा  आर एन सिंह, डॉक्टर अजहर जाफरी, श्याम वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा, डा0 शैलेश सिंह, रविकांत जायसवाल, अनिल गुप्ता, सन्दीप पाण्डेय, विशाल गुप्ता, देवेंद्र सिंह पिंकू, अजय गुप्ता, रवि मिंगलानी, मनीष गुप्ता, सन्तोष उपाध्याय, आशा सिंह, डॉक्टर अमृता टण्डन, नीलम सिंह, हेमा श्रीवास्तव, जूही सिंह उपस्थित थे।

Related

news 2403137227843371349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item