वेंडिंग जोन का लाभ ठेले खोमचे वालों को

जौनपुर। शहर में आये दिन अनेक व्यस्ततम मार्गों में जाम की स्थिति से निजात पाने के लिये शासन की मंशानुरूप पार्किंग जोन के लिये कई स्थानों का चयन किया गया है। यहां पर शहर में आने वाले तमाम दो व चार पहिया वाहनों के ठहराव के लिये स्थान सुनिश्चित किया जायेगा। इसी के साथ जाम की समस्या के लिये जिम्मेदार सड़कों के किनारे छोटे-छोटे दुकानदार जो ठेला, खोमचा आदि के माध्यम से अपनी दुकानदारी करते हैं, उनके लिये भी एक योजना वेंडिंग जोन के रूप में तैयार किया गया है। यह वेंडिंग जोन जौनपुर शहर के विभिन्न  मुख्य बाजारों के अगल-बगल खाली पड़ी सरकारी जमीन का उपयोग करके बनाया जायेगा जहां पर तमाम छोटे तबके के व्यापारी अपनी दुकानदारी के माध्यम से रोजी-रोटी का इंतजाम कर सकेंगे और उन्हें मजबूर होकर के सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाने हेतु बाध्य नहीं होना पड़ेगा। उक्त बातें   व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने अपने आवास पर आयोजित मण्डल की कोर कमेटी की बैठक में कही।   व्यापार मण्डल द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान को भी सफल बनाने के लिये उपस्थित लोगों से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि स्वच्छता अभियान को गति देने के लिये प्रत्येक दुकानदार को एक डस्टबिन दिया जायेगा जिसमें वह अपने कूड़े संग्रह करके इधर-उधर फैलने से रोकेगा। इस अवसर पर अमरनाथ मोदनवाल, रमाकांत यादव, अनवारूल हक, सुनील चैरसिया, निजामुद्दीन अंसारी, यादवेन्द्र मिश्रा, अंजुम सिद्दीकी, रियाजुद्दीन अल्वी, राधेश्याम गुप्ता, आशुतोष जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रमोद वाचस्पति ने किया।

Related

news 7142492747062451063

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item