पाँच फिट अन्दर धंसी सड़क
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_138.html
जौनपुर। प्रयागराज-शाहगंज मार्ग पर खुटहन चैराहे से पिलकिछा रोड पर राजन पाठक के आवास के सामने गुरुवार को भारी बारिष से 15 फिट सड़क पाँच फिट गहराई तक धंस गई। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुँची पुलिस मार्ग पर बांस बल्ली रख आवागमन बंद करा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। बाद में प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों पट्टीनरेंद्रपुर की तरफ से तथा शाहगंज व जौनपुर जाने वाले वाहनों को अस्पताल रोड से रवाना कराया गया। ग्रामीणों का आरोप हैं कि राजमार्ग के नीचे जल निकास के लिए पुलिया डाली गयी है जिसे जबरदस्ती बंद कर दिया गया है। जल जमाव के चलते सड़क धंस रही है। उक्त राजमार्ग पर रामनगर से खुटहन चैराहे के बीच दर्जन भर स्थानों पर गड्ढे बन गये है। यहां तो बगल जमा बरसात का पानी बुधवार की दोपहर सड़क के भीतर प्रवेश करने लगा। जिसे कई लोग खड़े होकर देख रहे थे। तभी एक ट्रक वहां से गुजारा। उसके पार होते ही अचानक सड़क धंसने लगी। देखते ही देखते लगभग 15 फिट आगे तक की सड़क धंसती चली गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बांस-बल्ली रखवाकर तत्काल मार्ग बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि इसके बगल जल निकास के लिए पुलिया लगायी गई है। जिसे कतिपय लोगों के द्वारा जबरदस्ती बंद कर दिया गया। जिसे पुलिस ने तुरंत खोलवा दिया ।