फार्मासिस्टविहीन चल रहा स्वास्थ्य केन्द्र, मरीज परेशान हाल

जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज में फार्मासिस्ट उपलब्ध न होने की वजह से इस समय मरीजों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त केन्द्र पर कार्यरत फार्मासिस्ट का पिछले 15 दिन पहले तबादला हो गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से अभी तक केन्द्र पर कोई फार्मासिस्ट नहीं आ पाया जबकि केन्द्र पर रोजाना सैकड़ों मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। रोजाना प्रसव भी होता रहता है। उधार के फार्मासिस्ट के बल पर केन्द्र का काम चलाया जा रहा है जबकि शासनादेश है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता अति आवश्यक है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रदेश के योगी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी होती नजर आ रही है। प्रदेश के मुखिया का स्वास्थ्य विभाग पर हो रहा सारा फरमान मुफ्तीगंज में हवा-हवाई सावित होता नजर आ रहा है। वहीं अधीक्षक डा. श्रवण यादव का कहना है कि फार्मासिस्ट के लिये उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जब तक कोई फार्मासिस्ट नहीं आ जाता है तब तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बग्थरी या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुर्तजाबाद के फार्मासिस्ट को बुलाकर काम चलाया जा रहा है।

Related

news 2802103981640607765

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item