क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट की आरोपित महिला को लिया हिरासतमें
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_131.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के निहालापुर गांव की लूट की आरोपित
महिला को हिरासत में लेने को क्राइम ब्रांच को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपित
महिला अपने समर्थकों संग घंटों क्राइम ब्रांच को छकाती रही। महिला
कांस्टेबलों के आने पर उसके कस-बल ढीले पड़ गए और उसने खुद को उनके हवाले
किया। पकड़ी गई महिला पर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बुधवार को सर्विलांस से मिले सुराग के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम निहालापुर गांव की सुनीता यादव (35) को दबोचने पहुंची तो वह समर्थकों को लेकर आमादा हाथापाई हो गई। खुद को घिरते देख टीम ने थानागद्दी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय को सूचना दी। चौकी इंचार्ज सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तब भी आरोपित महिला और उसके समर्थक नौटंकी करते रहे। तब चौकी प्रभारी ने महिला कांस्टेबल को बुलाया। महिला कांस्टेबल के आने पर उसने खुद को उसके हवाले कर देने में ही भलाई समझी। आरोपित महिला को पुलिस चौकी पर लाने के बाद क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। उक्त महिला पर आरोप है कि करीब एक पखवाड़े पहले वाराणसी से ऑटो बुक कराकर गांव आने पर उसका दो मोबाइल फोन व नकदी छीन लेने के साथ ही समर्थकों संग मिलकर उसकी पिटाई भी की थी।
बुधवार को सर्विलांस से मिले सुराग के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम निहालापुर गांव की सुनीता यादव (35) को दबोचने पहुंची तो वह समर्थकों को लेकर आमादा हाथापाई हो गई। खुद को घिरते देख टीम ने थानागद्दी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय को सूचना दी। चौकी इंचार्ज सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तब भी आरोपित महिला और उसके समर्थक नौटंकी करते रहे। तब चौकी प्रभारी ने महिला कांस्टेबल को बुलाया। महिला कांस्टेबल के आने पर उसने खुद को उसके हवाले कर देने में ही भलाई समझी। आरोपित महिला को पुलिस चौकी पर लाने के बाद क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। उक्त महिला पर आरोप है कि करीब एक पखवाड़े पहले वाराणसी से ऑटो बुक कराकर गांव आने पर उसका दो मोबाइल फोन व नकदी छीन लेने के साथ ही समर्थकों संग मिलकर उसकी पिटाई भी की थी।