मछलीशहर से भदोही मार्ग होगा फोर लेन

जौनपुर। मछलीशहर से भदोही मार्ग को फोरलेन किये जाने की कवायद शुरु हो गई है। केन्द्रीय ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। प्रदेश सरकार को फोरलेन मंजूरी का पत्र जारी कर दिया गया है।  काफी अरसे से स्थानीय लोंगों द्वारा मछलीशहर भदोही मार्ग को फोरलेन किये जाने की मांग की जा रही थी।आठ माह पूर्व भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की मांग पर केन्द्रीय ट्रांसपोर्ट व परिवहन मंत्री ने घोषणा भी किया था।घोषणा को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरु हो गई है।भारत सरकार के अपर सचिव मनीष कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार को फोरलेन बनाने का पत्र जारी कर दिया है।ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने वाराणसी से भदोही होते हुये मछलीशहर तक फोरलेन की मंजूरी दिया है।करीब 89 किमी लम्बा फोरलेन बनने से विकास के रास्ते खुल जायेंगे।यह फोरलेन भदोही जिले के कंघिया रेलवे फाटक से लेकर जौनपुर सीमा जंघई तक मार्ग तकरीबन 55 किमी तक है।फोरलेन से जहां जौनपुर के अति पिछड़े इलाकों में शामिल जंघई ,गोधना,बंधवा बाजार का जहां विकास होगा वहीं भदोही की दुर्गागंज,मोढ़,सुरियां वा,चैरी,कस्तूरी बाजार भी  विकसित होगी।मंत्रालय की ओर से फोरलेन पर होने वाले खर्च का डी पी आर बनाया जा रहा है।जानकारों के अनुसार मुआबजे व फोरलेन की कीमत अनुमानित दो हजार करोड़ तक आयेगा।वैसे डी पी आर बनने के बाद ही वास्तविक कीमत तय होगी।बभनियांव ग्राम निवासी नन्हकऊ शुक्ला,मुन्ना सिंह,चैकीखुर्द निवासी विनय कुमार पांडेय आदि का कहना है कि फोरलेन बनने से विन्ध्याचल,मिर्जापुर की राह आसान होने से देवी भक्तों को लाभ होगा और स्थानीय बाजारें विकसित होंगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Related

featured 7854194198957460185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item