आनलाइन पंजीकरण कराकर किसान ले योजनाओं का लाभ : डा. रमेश चंद्र यादव
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_119.html
जौनपुर। कृषि को अब आनलाइन कर दिया गया है, किसानों को किसी भी योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब उनका कृषि विभाग के पोर्टल up agriculture.com
पर पंजीकरण रहेगा, उक्त बातें बुधवार को करंजाकला ब्लाक परिषर में कृषि
विभाग द्वारा आयोजित खरीफ किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डिप्टी पीडी
आत्मा / विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डा. रमेश चंद्र यादव ने कही, उन्होंने
कहा कि पंजीकरण होने पर किसान सम्मान निधि का रु0 छः हजार वार्षिक पंजीकृत
किसान के खाते में पहुंच जाएगा तथा अन्य योजनाओं में देय अनुदान का लाभ
भी प्राप्त हो सकेगा।
डा. यादव ने बताया कि जनपद में कुल 655912 किसान है, जिनमें से अभी तक 548560 किसानों का पंजीकरण पीएम पोर्टल पर किया जा चुका है। अभी तक कुल 440000 किसानों का डाटा लॉक्ड किया जा चुका है। जिले में अब तक कुल 275000 कृषकों के खाते में दो क़िस्त की सम्मान निधि का रु0 चार हजार भेजा गया है। शेष पंजीकृत किसानों के खातों में 31 जुलाई 2019 तक पैसा पहुंच जाएगा। उन्होंने शेष किसानों से अपील किया कि ब्लाक वार गोष्ठीयो में किसान अपनी खतौनी, आधार, बैंक खाता की फोटो कापी उपलब्ध कराकर अपना पंजीकरण करा कर योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि का सतत विकास करने में योगदान प्रदान करें। अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी तथा संचालन एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार राय ने किया। गोष्ठी को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंन्द्र मिश्र, कृषि वैज्ञानिक डा. अनिल यादव ने भी जल शक्ति अभियान के बारे में किसानों को सम्बोधित किया। इस मौके पर प्राविधिक सहायक डा. चंद्र मणि, मुकेश कन्नौजिया, प्रेमचंद पाल, प्रेमचंद मौर्य, बीटीएम जुनेद अहमद, महेंद्र सिंह, अमित यादव, अनिल सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
डा. यादव ने बताया कि जनपद में कुल 655912 किसान है, जिनमें से अभी तक 548560 किसानों का पंजीकरण पीएम पोर्टल पर किया जा चुका है। अभी तक कुल 440000 किसानों का डाटा लॉक्ड किया जा चुका है। जिले में अब तक कुल 275000 कृषकों के खाते में दो क़िस्त की सम्मान निधि का रु0 चार हजार भेजा गया है। शेष पंजीकृत किसानों के खातों में 31 जुलाई 2019 तक पैसा पहुंच जाएगा। उन्होंने शेष किसानों से अपील किया कि ब्लाक वार गोष्ठीयो में किसान अपनी खतौनी, आधार, बैंक खाता की फोटो कापी उपलब्ध कराकर अपना पंजीकरण करा कर योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि का सतत विकास करने में योगदान प्रदान करें। अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी तथा संचालन एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार राय ने किया। गोष्ठी को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंन्द्र मिश्र, कृषि वैज्ञानिक डा. अनिल यादव ने भी जल शक्ति अभियान के बारे में किसानों को सम्बोधित किया। इस मौके पर प्राविधिक सहायक डा. चंद्र मणि, मुकेश कन्नौजिया, प्रेमचंद पाल, प्रेमचंद मौर्य, बीटीएम जुनेद अहमद, महेंद्र सिंह, अमित यादव, अनिल सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।