स्कूल में गिरा पेड़ , एक छात्रा की मौत , आधा दर्जन घायल
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_112.html
जौनपुर ।नेवढि़या इंटर कॉलेज में गुरुवार की सुबह परिसर में पढ़ाई के दौरान पीपल
का विशाल पुराना पेड़ धराशायी हो गया। उसके नीचे दबने से एक छात्रा की मौत
हो गई और अध्यापक समेत आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गईं। दो को हालत नाजुक
होने के कारण जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे
से आक्रोशित अभिभावकों व छात्रों ने एंबुलेंस पर पथराव किया।
गर्मी उमस के कारण गणित के अध्यापक हरि नारायण उपाध्याय कक्षा छह व सात के छात्र व छात्राओं को परिसर में पीपल के पेड़ के नीचे पढ़ा रहे थे। अचानक करीब एक सौ साल पुराना विशाल पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ के गिरते समय नजर पड़ जाने पर अधिकतर छात्र-छात्राएं शोर मचाते हुए सुरक्षित स्थान पर भाग गए लेकिन अध्यापक हरि नारायण छात्र-छात्राएं श्वेता पटेल (13) पुत्री मिठाई लाल, निशा पटेल पुत्री शिव कुमार, रिकी पुत्री रमा शंकर निवासी रसुलहा, अनुष्का यादव पुत्री अनिल यादव शेखपुर, किशन तिवारी पुत्र चंद्रकांत तिवारी निवासी तिलगा, रिया मौर्या पुत्री अवधेश मौर्या, किशन यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी करमौवा व खुशबू पुत्री रामचंद्र निवासी दोदापुर उसके नीचे दब गईं। हादसे से कालेज में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन डालों को हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया। खबर लगने पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी आ गए।
एंबुलेंस बुलाने को बार-बार प्रयास करने पर फोन नहीं लगा तो मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों व कालेज प्रशासन की मदद से चारपाई पर लिटाकर घायलों को सीएचसी रामनगर भेजा। सीएचसी के सामने खड़ी एंबुलेंस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर शीशे तोड़ डाले। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए श्वेता, रिकी, खुशबू व किशन यादव को जिला अस्पताल भेज दिया गया वहां डाक्टरों ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया। खुशबू व किशन को हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया। सीओ मड़ियाहूं अवधेश शुक्ला, तसीलदार सुदर्शन राम ने राजस्वकर्मियों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गर्मी उमस के कारण गणित के अध्यापक हरि नारायण उपाध्याय कक्षा छह व सात के छात्र व छात्राओं को परिसर में पीपल के पेड़ के नीचे पढ़ा रहे थे। अचानक करीब एक सौ साल पुराना विशाल पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ के गिरते समय नजर पड़ जाने पर अधिकतर छात्र-छात्राएं शोर मचाते हुए सुरक्षित स्थान पर भाग गए लेकिन अध्यापक हरि नारायण छात्र-छात्राएं श्वेता पटेल (13) पुत्री मिठाई लाल, निशा पटेल पुत्री शिव कुमार, रिकी पुत्री रमा शंकर निवासी रसुलहा, अनुष्का यादव पुत्री अनिल यादव शेखपुर, किशन तिवारी पुत्र चंद्रकांत तिवारी निवासी तिलगा, रिया मौर्या पुत्री अवधेश मौर्या, किशन यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी करमौवा व खुशबू पुत्री रामचंद्र निवासी दोदापुर उसके नीचे दब गईं। हादसे से कालेज में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन डालों को हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया। खबर लगने पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी आ गए।
एंबुलेंस बुलाने को बार-बार प्रयास करने पर फोन नहीं लगा तो मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों व कालेज प्रशासन की मदद से चारपाई पर लिटाकर घायलों को सीएचसी रामनगर भेजा। सीएचसी के सामने खड़ी एंबुलेंस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर शीशे तोड़ डाले। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए श्वेता, रिकी, खुशबू व किशन यादव को जिला अस्पताल भेज दिया गया वहां डाक्टरों ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया। खुशबू व किशन को हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया। सीओ मड़ियाहूं अवधेश शुक्ला, तसीलदार सुदर्शन राम ने राजस्वकर्मियों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।