व्यापार मण्डल को गतिशील बनाना ही लक्ष्यः बनवारी लाल कंछल
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_108.html
जौनपुर।
जिला, नगर व युवा व्यापार मण्डल की समीक्षा बैठक बुधवार को नगर के वरिष्ठ
उपाध्यक्ष अरविन्द बैंकर के प्रतिष्ठान पर हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य
अतिथि उपस्थित प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि मासिक बैठक
नियमित रूप से करें। सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यता शुल्क जरूर लें। साथ ही
बाजारों की समस्याओं को सुनकर जिला व प्रदेश स्तर पर निराकरण का आश्वासन
दिया। उन्होंने व्यापारियों की पेंशन हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को
धन्यवाद दिया। साथ ही पेंशन 3 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपये करने की मांग
किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह ने किया। इसके बाद
पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री कंछल ने कहा कि व्यापार मण्डल को
गतिशील बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। वहीं इन्दू सिंह ने प्रान्तीय
अध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा कि संगठन को हर हाल में आपके
निर्देशानुसार बनाया जायेगा। इस अवसर पर घनश्याम साहू, लुकमान अहमद, सुनील
सेठ, जय प्रकाश जायसवाल, अरूण शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, संजय सिंह, अरविंद
सिंह, आलोक रंजन सिन्हा, अनुराग वर्मा, पवन गुप्ता, शिवचन्द यादव, रंजीत
मौर्य, जगदम्बा पाण्डेय, मुनव्वर, अब्दुल्ला, भगौती यादव, परवेज, सुनील
बरनवाल, धनंजय सेठ, लल्लन सिंह, इकराम अंसारी, उमेश गुप्ता, राजेश गुप्ता,
स्वतंत्र साहू, सरदार सिंह, उमाकांत गिरी, डा. सरफराज, श्रीराम, मदन
अग्रहरि, सतीश साहू, डब्बू श्रीवास्तव, जय विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
संचालन जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया।