9615 बालिकाओं को दी सुरक्षा की जानकारी
https://www.shirazehind.com/2019/07/9615.html
जौनपुर। जिले के 23 विद्यालयों के माध्यम से 9615 बालिकाओं को सुरक्षा जागरूकता कवच जुलाई अभियान की जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल वाजिदपुर में प्रशिक्षक के रूप में थानाध्यक्ष लाइन बाजार विशेष किशोर पुलिस यूनिट की हेड कांस्टेबल चिंता राय एवं यूनिसेफ के बाल सुरक्षा सलाहकार नीरज शर्मा रहे। प्राथमिक विद्यालय परसनी मे प्रशिक्षक के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव एवं रामसागर विश्वकर्मा रहे। संबंधित विद्यालय के थानाध्यक्ष हर 15 दिन पर शिकायत पेटिका की चाबी लेकर आएंगे और शाम में रखे हुए को निकालकर उसका यथासंभव निस्तारण करेंगे, इसमें आपको अपने नाम लिखने की जरूरत नहीं है। शिकायत का निस्तारण संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और वह उसका निस्तारण करायेंगे। आप खुलकर अपनी बातों को लिखकर केवल शिकायत पेटिका में डाल दें। इस प्रकार बच्चों में उत्साह भरने की भरपूर प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा का उद्बोधन बच्चों के लिए यादगार रहा।