अकिंचन फाउण्डेशन ने जिला जेल के 85 बंदियों को दी दवा

जौनपुर। सामाजिक व रचनात्मक संस्था अकिंचन फाउण्डेशन द्वारा हमेशा की तरह शनिवार को भी जिला कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान आयोजन समिति ने देखा कि बाल, महिला बैरक सहित अन्य बैरक में खाज, खुजली, बुखार, जोड़ों में दर्द, सर्दी, खांसी का प्रकोप अधिक रहा। शिविर के माध्यम से संस्था के चेयरमैन डा. अमरनाथ पाण्डेय ने 85 बंदियों को निःशुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण करके सर्दी, खांसी, बुखार, जोड़ों के दर्द सहित अन्य परेशानियों की दवा दी गयी। शिविर में सहयोग देने वालों में डा. ध्रुवराज योगी ने बताया कि साफ-सफाई से खाज, खुजली आदि समस्या का समाधान हो सकता है। श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि नारियल का तेल व कपूर मिलाकर लगाने से इसके प्रकोप से बचा जा सकता है। शिविर में डा. मनोज सिंह, राजेश गुप्ता प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा टीडी कालेज का विशेष योगदान रहा। अन्त में जिला कारागार के चिकित्सक डा. रविराज व जेलर संजय सिंह ने आयोजन समिति की पूरी टीम सहित सभी लोगों के प्रति आभार जताया।

Related

news 5039498384284826512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item