78 नमूनों की जांच में 15 पाए गए अधोमानक
https://www.shirazehind.com/2019/07/78-15.html
जौनपुर। नकली व अधोमानक खाद्य पदार्थों के निर्माण व बिक्री के प्रति
जागरूकता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा
है। इस दौरान लिए गए 78 नमूनों की जांच में 15 अधोमानक पाए गए। अभिहित
अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने कहा कि चार दिनों के इस अभियान में दुकानदारों
व उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन के क्रम में फूट सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से खाद्य कारोबारियों व उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, शुद्धता, स्वच्छता तथा रख-रखाव के संबंध में जागरूक करने हेतु 11 जुलाई से चार दिवसीय अभियान चलाकर जनपद के समस्त तहसीलों विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन के क्रम में फूट सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से खाद्य कारोबारियों व उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, शुद्धता, स्वच्छता तथा रख-रखाव के संबंध में जागरूक करने हेतु 11 जुलाई से चार दिवसीय अभियान चलाकर जनपद के समस्त तहसीलों विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यवाही की जा रही है।