पतंजलि योग समिति के 574 साधकों को मिला योग शिक्षक का प्रमाण पत्र
https://www.shirazehind.com/2019/07/574.html
जौनपुर। गुरू पूर्णिमा पर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से पूरे जनपद को
योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से जन-जन को
स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिये निरन्तर प्रयासरत 574 साधकों को भारत सरकार
द्वारा प्रदत्त योग शिक्षक का प्रमाण पत्र दिया गया। यह आयोजन नगर के टीडी
इण्टर कालेज में किया गया जहां पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी
अचल हरीमूर्ति ने बताया कि मई माह में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के
तहत सभी साधकों की योग की सैद्धांतिक और क्रियात्मक अभ्यासों की आनलाइन 12
चरणों में परीक्षाएं हुईं थी जिसमें सभी साधक प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास
किये हैं। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, संजय कुमार, डा.
हेमन्त, विजय दत्त, कृष्ण मुरारी आर्य, ममता भट्ट, संतोष, लाल बहादुर,
नन्द लाल, शिवपूजन, डा. ध्रुवराज, शैलेश, कुलदीप, विकास, विनय, प्रेमचन्द,
अर्जुन, धर्मशीला, सिकन्दर, रामकुमार, अमरनाथ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।