5 पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/07/5.html
जौनपुर। मछलीशहर नगर से सटे गांवों में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम
ने शुक्रवार को बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया। चेकिग के दौरान कंटिया
मारकर बिजली का उपभोग करते पाए गए पांच व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में
तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई से बिजली चोरों के हाथ-पांव फूल
गए हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर दोपहर में नगर से सटे सराय युसुफ गांव में धमकी विजिलेंस की टीम ने प्रेमचंद, नगुवापार गांव के सुरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, विजय और घघरिया गांव के राम सजीवन को बिना कनेक्शन लिए कंटिया मारकर बिजली का उपभोग करते पाया। विजिलेंस टीम के मांगने पर वे किसी तरह के कागजात दिखा नहीं सके। टीम ने तुरंत उनके द्वारा फेंके गए केबल को कब्जे में ले लिया। विजिलेंस टीम के निरीक्षक बालमीत सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। विजिलेंस टीम की छापेमारी से चोरी कर बिजली इस्तेमाल करने वालों में खलबली मच गई। निरीक्षक बालमीत से बताया कि चोरी रोकने को छापेमारी का कार्रवाई आगे चलती रहेगी।
ग्रामीणों की शिकायत पर दोपहर में नगर से सटे सराय युसुफ गांव में धमकी विजिलेंस की टीम ने प्रेमचंद, नगुवापार गांव के सुरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, विजय और घघरिया गांव के राम सजीवन को बिना कनेक्शन लिए कंटिया मारकर बिजली का उपभोग करते पाया। विजिलेंस टीम के मांगने पर वे किसी तरह के कागजात दिखा नहीं सके। टीम ने तुरंत उनके द्वारा फेंके गए केबल को कब्जे में ले लिया। विजिलेंस टीम के निरीक्षक बालमीत सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। विजिलेंस टीम की छापेमारी से चोरी कर बिजली इस्तेमाल करने वालों में खलबली मच गई। निरीक्षक बालमीत से बताया कि चोरी रोकने को छापेमारी का कार्रवाई आगे चलती रहेगी।