बदमाशों ने व्यापारी को तमंचा सटाकर लूटा 40 हजार
https://www.shirazehind.com/2019/07/40.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर के पास बोलेरो सवार छह
की संख्या में बदमाशों ने बाइक सवार व्यवसायी से तमंचे के बल पर 40 हजार
रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। हत्या के इरादे से उस पर दो गोलियां चलाईं
लेकिन निशाना चूक जाने से वह बच गया। झल्लाए बदमाशों व्यवसायी को वाहन से
लादकर नदी किनारे ले गए और लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। चीख-पुकार
सुनकर ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तो बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की
छानबीन में जुट गई है।
खुटहन थाना क्षेत्र के पूरा अंधरी गांव निवासी विनोद कुमार यादव की इसी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। मंगलवार की दोपहर विनोद बाइक से शहर खरीददारी करने जा रहा था। सिद्दीकपुर के पास बोलेरो व बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। खींचकर बोलेरो में लादकर शिकारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप नदी के किनारे ले गए। वाहन से धकेल दिया और झोला बैग टटोलने लगे। 40 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटने के बाद जान से मार डालने के इरादे से दो गोलियां चलाईं लेकिन निशाना चूक गया। तब बदमाश उसकी लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जंगली सूकर के हमला करने की आशंका पर ललकारते हुए लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो बदमाश बोलेरो में सवार होकर भाग गए। भुक्तभोगी ने किसी के मोबाइल फोन से यूपी-100 पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचा चचेरा भाई उसे लेकर थाने गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खुटहन थाना क्षेत्र के पूरा अंधरी गांव निवासी विनोद कुमार यादव की इसी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। मंगलवार की दोपहर विनोद बाइक से शहर खरीददारी करने जा रहा था। सिद्दीकपुर के पास बोलेरो व बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। खींचकर बोलेरो में लादकर शिकारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप नदी के किनारे ले गए। वाहन से धकेल दिया और झोला बैग टटोलने लगे। 40 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटने के बाद जान से मार डालने के इरादे से दो गोलियां चलाईं लेकिन निशाना चूक गया। तब बदमाश उसकी लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जंगली सूकर के हमला करने की आशंका पर ललकारते हुए लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो बदमाश बोलेरो में सवार होकर भाग गए। भुक्तभोगी ने किसी के मोबाइल फोन से यूपी-100 पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचा चचेरा भाई उसे लेकर थाने गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।