जिले से 254 यात्री जाएंगे हज यात्रा पर

जौनपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया के ट्रेनर वह जिला हज समिति के सदस्य अलहाज शाह मोहम्मद तारिक एडवोकेट के आवास मोहल्ला बलोच डोला पर अलहाज हकीम ए एम नश्तर साहब की अध्यक्षता में जिला हज समिति की एक मीटिंग हज यात्रियों के प्रशिक्षण व टीकाकरण के संबंध में हुई जिसमें जिला हज समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे मीटिंग में हज यात्रियों के प्रशिक्षण व टीकाकरण राज्य हज समिति व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र मदरसा जामिया मोमिना लिल  बनात सिपाह रेलवे क्रॉसिंग के पास दिनांक 20 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक कराए जाने का निर्णय लिया गया इस दौरान शाह मोहम्मद तारिक ने बताया कि प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर के दिन जिले के सभी हज यात्रियों को हज और उमरा यात्रा के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित डॉक्टरों की टीम द्वारा हज यात्रियों को मैनेजाइटिस्ट  व सीजन इन्फ्लून्जा का टीका लगेगा व पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने भारतीय रुपयों की कीमत में लगातार गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका बोझ सीधे तौर पर भारतीय हज यात्रियों पर पड़ रहा है और उन्हें ज्यादा रकम अदा करनी पड़ रही है उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल का हाजी हवाई जहाज का सबसे अधिक किराया अदा करता है लेकिन सहूलियत के नाम पर उसके हिस्से में कुछ नहीं आता बल्कि उसे छोटे जहाज से सफर करने पर मजबूर किया जाता है उन्होंने भारत सरकार के हज व  अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से अपील की है कि पूर्वांचल के हाजियों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को रोका जाए अध्यक्षता कर रहे ए एम नश्तर ने जिले के सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए सभी हज यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के समय संयम से काम लें जिससे कोई अनहोनी घटना घटित ना हो श्री तारिक ने बताया कि इस वर्ष जिले से कुल 254 हज यात्री हज के मुकद्दस सफर पर जा रहे हैं जिसमें से 70 हज यात्रियों की उड़ान लखनऊ से होगी तथा शेष हज यात्री बाबतपुर से हज यात्रा पर रवाना होंगे मीटिंग में मुख्य रूप से सैयद आरिफ मोहम्मद, अहमद निसार जौनपुरी, हाजी मोबषर, रेयाज आलम, नूर मोहम्मद, शमशाद खान, हाजी आसिफ महबूब, नदीम हैदर अंसार, साबिर, फिरोज अहमद, अयाज  अहमद, मज़हर आसिफ, निसार अजीजुद्दीन, जावेद महमूद, नोमान खान, हाजी अजमत आदि उपस्थित रहे संचालन शाह मोहम्मद तारिक एडवोकेट ने किया।

Related

news 1512504184549272278

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item