खाद्य निरीक्षकों की टीम ने विभिन्न बाजारों से लिये 25 नमूने

जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन के क्रम में फूट सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं/उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, शुद्धता, स्वच्छता व रख-रखाव के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतुु जागरूकता कार्यवाही शुरू हो गयी। बीते गुरूवार से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 14 जुलाई तक चलेगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में शुक्रवार को खाद्य सचल दल निकला जो कलेक्टेªट परिसर से निकलकर तहसील सदर स्थित कुत्तूपुर तिराहा से होते हुये तहसील शाहगंज, खेतासराय सहित विभिन्न बाजारों में पहुंचा। इस दौरान टीम ने कुल 25 नमूने संग्रहित करते हुये जांच करवाया जिनमें से 5 अधोमानक पाये गये जबकि 20 नमूने विशुद्ध मिले। टीम में श्री राय के अलावा संतोष दूबे, राजेश मौर्य, रघुनाथ प्रसाद पटेल, सूर्यमणि, डा. तूलिका शर्मा, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शामिल रहे।

Related

news 8708862245482646483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item