पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश हेतु आवेदन 15 जुलाई से
https://www.shirazehind.com/2019/07/15_14.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में UPSEE -2019 के अंतर्गत प्रवेश लेने हेतु बनी समिति के संयोजक डॉ० रजनीश भास्कर एवं पी यू कैट 2019 के संयोजक डॉ राज कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यू पी सी)-2019 के माध्यम से बी टेक, एम् सी ए, एम् बी ए एवं बी फार्म (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री) में प्रवेश पाने हेतु रिपोर्टिंग 5 जुलाई से प्रारंभ होकर 29 जुलाई तक जारी रहेगी| बी टेक (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री), एम् सी ए, एमबीए (एचआरडी), एमबीए (फाइनेंस कंट्रोल), एमबीए (ई-कॉमर्स), एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) एवं बी फार्म (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री) में इस रिपोर्टिंग के उपरांत रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पोर्टल, शुल्क, अर्हता एवं अन्य महत्वपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है | इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से 2 अगस्त तक जारी रहेगी | काउंसलिंग की तिथि 5 एवं 6 अगस्त निर्धारित की गई है |
उक्त के अतिरिक्त परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश हेतु जहाँ पर सीटें रिक्त है ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | ये विभाग हैं: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) इन्स्टीट्यूट आफ फिजीकल साइंसेज, स्टडी एंड रिसर्च में एम एससी (फिजिक्स), एम ए/ एम एससी (मैथेमेटिक्स), एमएससी (अप्लाइड जियोलॉजी) और विधि विभाग में पञ्च वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी, विज्ञान संकाय में एमएससी (बायो टेक्नोलॉजी), एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी), एमएससी (बायोकेमेस्ट्री), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान), इंजीनियरिंग संकाय में बीसीए और अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय में एम ए (जनसंचार एवं पत्रकारिता), एम ए एवं एम एससी (व्यावहारिक मनोविज्ञान)। इन सभी पाठ्यक्रमों के प्रवेश की प्रक्रिया 6 अगस्त तक जारी रहेगी | किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी सीधे सम्बंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकता है|