गोमती नदी का जलस्तर पहुंचा 14 फिट , कई इलाको में घुसा पानी
https://www.shirazehind.com/2019/07/14_11.html
जौनपुर । 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से ताल तलैया , नदी, नाला सब भर गया है , आज सुबह तक गोमती नदी का जल स्तर 14 फिट पहुंच गया है । भारी बारिश के चलते गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है । गंगापट्टी वार्ड की हालत सबसे ख़राब है । इस वार्ड के रामनगर भड्सरा से सिंह कोल्ड स्टोरेज तक जाने वाले मार्ग पर करीब तीन फिट से अधिक बारिश का पानी जमा हो गया है दर्जनों घरों में पानी घुस गया है । स्थानीय जनता के ऊपर मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा है । किसी तरह से लोग अपना जीवन बसर कर रहे है । करीब तीन हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले का यह हाल हर शाल बरसात में हो जाता है । जनता जिला प्रशासन और नगर पालिका को कोशते हुए कहा कि हम लोग कई बार डीएम और ईओ नगर पालिका से शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके हर बरसात में हम लोग बाढ़ पीड़ित हो जाते है ।