सामूहिक विवाह में 13 जोड़े परिणयाबद्ध
https://www.shirazehind.com/2019/07/13_60.html
जौनपुर। केराकत ब्लाक कार्यालय पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 13 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे। पण्डित मुकेश त्रिपाठी शास्त्री और मनीष दूबे शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ जोड़ों का विवाह कराया। पूरा वातावरण मंगलगीत से गूंज उठा। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए एक एक पौधे के साथ अनेक उपहार भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चौधरी ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करके सरकार ने समाज के बड़े वर्ग दहेज से रक्षा किया है। इसके चलते फिजूल खर्ची भी बचती है। इससे पहले खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम योजना की जानकारी दी। शासन की ओर से नवयुगल जोड़ियों को उपहार में बर्तन सेट, पांच साड़ी, पैंट शर्ट, श्रृंगार सेट, मोबाइल बैग व कन्या के खाते में 35 हजार रुपये नकदी देने का प्रावधान है। इस अवसर पर वर वधू पक्ष के परिजनों को भोजन आदि का प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, गोपाल सिंह, रामा प्रसाद, इन्द्रसेन सिंह, विष्णू सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, आदर्श चैबे, सुभाष यादव, कमलेश यादव, प्रमोद शुक्ल, विनय कुमार ओमप्रकाश सरोज, जयकेश यादव आदि।