दो अधिवक्ताओं समेत 11 आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने अवकाश प्राप्त प्राचार्य की तहरीर पर दो अधिवक्ताओं समेत 11 आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इन पर बैनामा व राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप है। पड़ोसी जिले प्रयागराज के आवास विकास कालोनी झूंसी निवासी रिटायर्ड प्राचार्य डा. मयाशंकर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। नामजद आरोपितों में तहसील में वकालत करने वाले मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गड़िया गांव के लाल बहादुर पटेल व धौरहरा निवासी चंद्रेश कुमार तिवारी, विमल पांडेय पांडेय, पकड़ी मौहल्ला के अमित कुमार गुप्ता, हितेश, साहबगंज मोहल्ला निवासी नबीबक्श, मो. जफर, मो. अनवर अली, प्रेम कुमार जायसवाल, कमालपुर निवासी सूमेलाल, वसीकानवीस सालिग राम पटेल हैं। तहरीर के मुताबिक आरोपितों ने डा. मया शंकर सिंह की भीखपुर गांव स्थित 1.200 हेक्टेयर तत्कालीन उप निबंधक की सांठगांठ से फर्जी कागजात तैयार बैनामे के बाद खतौनी में अमल दरामद करा दिया है। आरोप है कि भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रचकर यह कूटरचना की। वहीं आरोपित अधिवक्ताओं का कहना है कि उन पर आरोप निराधार हैं। उक्त प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related

featured 87616488450955047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item