T D कालेज की प्रवेश परीक्षाएं शुरू
https://www.shirazehind.com/2019/06/t-d.html
जौनपुर। टीडी कालेज में स्नातक व
स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा कालेज के कला
व विज्ञान संकाय केंद्रों पर हुई। दोनों ही पालियों में करीब 2600
अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दोनों ही पालियों में छूटने पर कालेज गेट के
आस-पास जबरदस्त जाम हो गया।
टीडी कालेज में प्रवेश परीक्षा 17 जून से 24 जून तक चलेगी। सोमवार की सुबह नौ से 11 बजे तक प्रथम पाली में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें 360 सीटों के सापेक्ष एक हजार छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 835 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। द्वितीय पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक हुई। बीए की 1607 सीटों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा में 1900 छात्रों ने आवेदन किया। मंगलवार को प्रथम पाली में बीएससी बॉयो व द्वितीय पाली में बीएससी मैथ की परीक्षाएं होंगी। इस बाबत टीडी कालेज प्राचार्य डा.विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पालियों की प्रवेश परीक्षा सकुशल ढंग से संपंन्न हुई। यह आगे 24 जून तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले तक आवेदन किए जा रहे है।
टीडी कालेज में प्रवेश परीक्षा 17 जून से 24 जून तक चलेगी। सोमवार की सुबह नौ से 11 बजे तक प्रथम पाली में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें 360 सीटों के सापेक्ष एक हजार छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 835 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। द्वितीय पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक हुई। बीए की 1607 सीटों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा में 1900 छात्रों ने आवेदन किया। मंगलवार को प्रथम पाली में बीएससी बॉयो व द्वितीय पाली में बीएससी मैथ की परीक्षाएं होंगी। इस बाबत टीडी कालेज प्राचार्य डा.विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पालियों की प्रवेश परीक्षा सकुशल ढंग से संपंन्न हुई। यह आगे 24 जून तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले तक आवेदन किए जा रहे है।