SDM दफ्तर में हंगामा करने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। शाहगंज तहसील मुख्यालय स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को दोपहर अल्पसंख्यक वर्ग की महिला मुकदमे में मनमानी आदेश किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 
खुटहन थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव निवासी की शकीना दोपहर लगभग 12 बजे उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा के कार्यालय में पहुंचकर शोर-शराबा करने लगी। उसका आरोप था कि एक मुकदमे में मनमानीपूर्ण ढंग से आदेश कर दिया गया है। कार्यालय में तमाशबीनों की भीड़ जुटने लगी। उप जिलाधिकारी और सहयोगी कर्मचारियों ने महिला को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थी। उसके और हंगामा करने पर उप जिलाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली से आईं महिला कांस्टेबल शकीना को हिरासत में लेकर चली गईं। पुलिस ने शांति भंग का मामला दर्ज कर महिला का चालान कर दिया। प्रकरण तहसील परिसर में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।

Related

news 1284997491779684066

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item