अपराध नियंत्रण के लिए खुफिया तंत्र को भी किया जायेगा सक्रिय : S P

 जौनपुर।  नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने कहा है कि वे शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों से सख्ती से निबटने व समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यभार संभालने के बाद  उन्होंने कहा अपराध नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिग चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली शासन की प्राथमिकता व जिले की आवश्यकता के मुताबिक बनाने पर पर जोर दिया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा शासन की पहली वरीयता है। इस पर सख्ती से अमल किया जाएगा। ऐसे हर संभव उपाय किए जाएंगे जिससे समाज के सभी वर्ग के लोग भयमुक्त हों। इससे पहले उन्होंने पुलिस लाइन के अतिथि गृह में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। बतौर पुलिस अधीक्षक उनकी यह पांचवें जिले में तैनाती है। इससे पहले वे ललितपुर, हरदोई, अंबेडकर नगर व मीरजापुर जिले में कप्तान रह चुके हैं। 1987 बैच के पीपीएस अधिकारी विपिन कुमार मिश्र 2008 में विभागीय पदोन्नति से आइपीएस अधिकारी बने। श्री मिश्र क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय वाराणसी पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं।

Related

news 8096063167130716839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item