भारी खामियां देख भड़के आई जी
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_992.html
जौनपुर।
वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने नगर
कोतवाली का निरीक्षण और शहर में पुलिस
बल के साथ रूट मार्च किया। सिपाहियों के बैरक को बदहाल, मेस के बाहर गंदगी व
आरओ खराब देख सीओ सिटी व कोतवाल को कड़ी फटकार लगाई ई। सभी खामियों को जल्द दूर
करने का निर्देश दिया। लॉकअप में बंदियों से पूछताछ भी की। कोतवाली में
अभिलेखों के रखरखाव को भी देखा। कोतवाली के सामने गहना कोठी सहित कुछ
प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे।
इससे पहले आइजी ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट
आरक्षियों का सम्मेलन कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए जिम्मेदार
अधिकारियों को निर्देश दिए।