भ्रष्टाचार के खिलाफ महिलाओ ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_984.html
जौनपुर। केराकत तहसील के नरहन व चकरारेत गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान,
सेक्रेटरी व पंचायत मित्र द्वारा आवास, शौचालय में धांधली के विरोध में
मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने
प्रदर्शन कर विरोध जताया। महिलाओं ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलने जाने पर
पुलिस ने उन्हे तहसील सभागार से भगा दिया गया। ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम
प्रधान, सेक्रेटरी व पंचायत मित्र पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि
आवास, शौचालय, वृद्धा व विधवा पेंशन के नाम पर अवैध वसूली की गई परंतु
ग्रामीणों को न तो शौचालय मिला न ही आवास। विधवा व वृद्धा पेंशन तो दूर की
बात है। जिम्मेदार अधिकारी महिलाओं को गुमराह कर रहे हैं। जब ग्राम प्रधान
से पूछने के लिए जाती हैं तो ग्राम प्रधान डांट कर भगा देते हैं।
उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में बीडीओ को जांच सौंपी गई
है। उन्होंने महिलाओं को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में संजू, प्रभावती, उर्मिला, सविता देवी, गिरिजा देवी, बिदु,कलावती, बसंती, गीता, चंपा, लालती, पुष्पा, जमुरता देवी, परमा देवी, कमला देवी, बिदु आदि शामिल रहीं।
प्रदर्शन में संजू, प्रभावती, उर्मिला, सविता देवी, गिरिजा देवी, बिदु,कलावती, बसंती, गीता, चंपा, लालती, पुष्पा, जमुरता देवी, परमा देवी, कमला देवी, बिदु आदि शामिल रहीं।