कांग्रेसियो ने किया काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_978.html
जौनपुर। बढ़ रहे अपराध भ्रष्टाचार, हत्या, लूट ,डकैती, छिनैती, और डीजल, पेट्रोल, गैस
सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के
समक्ष काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया ।
यूथ कांग्रेस
के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा जिस तरह से जनपद जौनपुर में ही नही पूरे
उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही छोटी छोटी बच्चियों की हत्या ,बलात्कार के
खिलाफ जिला एवं प्रदेश की सरकार एवम प्रशासन मौन धारण किए हैं इससे यह
साबित होता है कि अपराधियों को भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा खुली
छूट दी गई है और इसमें कहीं ना कहीं से उनके नेता संलिप्त हैं इसी कारणवश
अपराधी बेलगाम होकर बेखौफ घटना को आए दिन अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश एवं
केंद्र की सरकार इसको रोक पाने में पूरी तरह से विफल है महंगाई चरम पर है
भ्रष्टाचार चरम पर है किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है इनकी आवाज को
सुनने की बजाए केंद्र एवं राज्य की सरकार सत्ता की मलाई खाने में व्यस्त
हैं।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष शिखर
द्विवेदी ने कहा छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है रोजगार के नाम पर
छात्रों को ठगा जा रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी की
सरकार में युवा छात्र किसान दलित अगड़ा और पिछड़ा सब परेशान हैं उनकी आवाज
को सुनने के बजाय पुलिस के दम पर लाठियों की हनक दिखाकर दबाने की कोशिश की
जा रही है इसको कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा ।
उक्त
अवसर पर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष साजिद मानू पवन पटेल सृजन सिंह
सत्यम श्रीवास्तव नितिन शुक्ला राकेश पटेल नीरज उपाध्याय मोहम्मद अबुलेश
हिमांशु उपाध्याय मोहम्मद आसिफ मोहम्मद आरिफ अजीत सिंह राणा यादव समेत
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।