भार्गव वंश का इतिहास’ पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन

जौनपुर। अपने वंश के गौरवशाली इतिहास को जानना एवं संस्कृति की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। उक्त बातें मछलीशहर क्षेत्र के गोधूपुर के भार्गव वंश का इतिहास नामक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया। पुस्तक के लेखक डा. संतोष तिवारी ने कहा कि अपने गोत्र, वंश, कुल का गौरवशाली इतिहास को जानना, उनको मूल्यों में वृद्धि करना तथा वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिये मार्ग प्रशस्त प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि बाल मुकुंद पाण्डेय ने सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की भावना के विस्तार करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि प्रतापगंज डिग्री कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. राम श्रृंगार शुक्ल ने इतिहास के वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करने की बात कही। इस अवसर पर रामचन्द्र मिश्र, राम लखन शुक्ल, रमाशंकर शुक्ल, महेन्द्र नाथ तिवारी, पंधारी लाल, पूर्व प्रधान रईस अहमद, ग्राम प्रधान राम सहाय सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6377882634907739595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item