आग से छह दूकाने खाक
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_955.html
जौनपुर। खुटहन बाजार स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की दोपहर अबूझ हाल में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आने ने विकराल रूप धारण करते हुए छह दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। मौके पर मौजूद टैंकर के पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
ख्वाजापुर गांव निवासी इन्द्रेश यादव की सब्जी मंडी में चाय- पान की दुकान गुमटी में है। दोपहर को अचानक गुमटी से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग बढ़ते हुए जौकाबाद निवासी आढ़तिया सोनू गुप्ता, काजी शाहपुर गांव निवासी मुकेश, खुटहन गांव के सिटू यादव और राजेंद्र पाल तथा रानीपुर गांव निवासी आढ़तिया राहुल यादव की दुकान को आगोश मे ले लिया। संयोग अच्छा था कि वहां नाली का निर्माण चल रहा था। जिसके लिए एक टैंकर पानी मंगाया गया था। जिसका उपयोग कर आग को नियंत्रण में किया जा सका।
इसी क्रम में सुजानगंज थाना क्षेत्र के हरईपुर रामनगर गांव के पाल बस्ती में सोमवार की शाम टेकई पाल के रिहायशी छप्पर में आग लग गई। शाम को आई आंधी और तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी में गेहूं, चावल, आटा व तीस क्विटल सरसों के अलावा बच्चों के कपड़े, कापी- किताब, इंजन मशीन सहित हजारों का सामान राख हो गया। मंगलवार की सुबह हल्का लेखपाल ने पहुंचकर मौके का भौतिक सत्यापन किया।