नर्तकियों के साथ छेड़खानी करने के बाद दबंगो ने घरातियों और बरातियों को जमकर पीटा

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीपुर दरगाह दलित बस्ती में मंगलवार रात आई बरात में आर्केस्ट्रा के कलाकारों से दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा छेड़खानी के बाद मारपीट भी की गई। छेड़खानी के बाद मनबढों ने घरातियों व बरातियों को जमकर पीटा और दरवाजे पर चढ़कर घर में तोड़फोड़ किया। इसके बाद वैवाहिक माहौल के रंग में भंग मिल गया और मारपीट के दौरान काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। 
मंगलवार की शाम को नेवढिया थाना क्षेत्र के काजीपुर दरगाह दलित बस्ती में बनवारी लाल गौतम के लड़की की शादी थी। बारात अपने नियत समय पर पहुंची और द्वारचार के बाद जनवासे में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था।वहां गांव के ही दूसरे समुदाय के दबंग युवक पहुंचकर नर्तकियों से छेड़खानी करने लगे। जब घरातियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो दबंगों को यह बात नागवार गुजरी।  दर्जनों लोग घरातियों और बरातियों पर रात में टूट पड़े। उनकी पिटाई से दलित बस्ती के शिवकुमार, शिव सुधाकर, धर्मेंद्र कुमार, वकील कुमार, अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मनबढों द्वारा रामनंदन गौतम के घर का दरवाजा तथा टिनशेड तोड़कर मशीनरी सामान उठा ले गये।
देर रात ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने करीब दो घंटे तक वहां रहकर शादी की रस्म पूरी करायी। बुधवार को लड़की के पिता बनवारी लाल गौतम द्वारा उक्त दबंगों के विरुद्ध नेवढिया थाने में तहरीर देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढिया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मनबढों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।


Related

news 4990601142661644863

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item